रविवार, 27 मार्च 2022

थार महोत्सव, क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन छः मैच आयोजित

बाड़मेर, 27 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के अंतर्गत रविवार को एसडब्लूएमएल जेसडब्लू क्रिकेट ग्राउण्ड कपूरडी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले दिन कुल छः मैचों का आयोजन किया गया।

थार महोत्सव के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को पहले मुकाबले में मंत्रालयिक कर्मचारी क्लब ने मीडिया क्लब को आठ विकेट से, दूसरे मैच में नगर परिषद बाड़मेर ने बार एसोशिएसन को सात रन से, तीसरे मैच में मेडिकल थार वारियर्स ने सिविल डिफेंस को छः रनों से, चौथे मैच में मरू क्लब ने डेजर्ट क्लब को छः विकेट से, पांचवें मैच में यंग स्टार क्लब ने शहीद पीआर थोरी क्लब को छत्तीस रन से तथा अंतिम मैच में रेल्वे टीम ने तनोटराय क्लब को नौ विकेट से पराजित किया। उपर्युक्त मैचों में क्रमशः मंयक गोयल, जयमल सिंह, दिलीप खोरवाल, अमित, जसराज एवं विकास ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। उक्त आयोजित मुकाबलों में एम्पायर की भूमिका दिनेश खत्री, अनिल जोशी, प्रवीण सिंह, कृष्णपाल सिंह, भवानी सिंह एवं श्रीमति विमला ने निभायी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...