शुक्रवार, 25 मार्च 2022

उच्च लक्ष्य रखकर तथा कठिन परिश्रम से विद्यार्थी अपना भविष्य उज्जवल बनाएं - कृष्ण सिंह

 आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित

बाड़मेर, 25 मार्च। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिद्धियानी भीलो की ढाणी, आदर्श महाबार में कक्षा आठवीं के छात्रों को उच्च शिक्षा अर्जित करने हेतु विद्यालय से विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा एवं पीईईओ महाबार भगवानदास बारूपाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा सिंह महेचा ने कहा कि बालक अपने उज्जवल भविष्य के लिए लक्ष्य को उच्च रखकर उसे हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करें। उन्होंने कहा कि बाल्यावस्था के दौरान शिक्षा, खेल एवं संतुलित आहार का विशेष महत्व होता है। बालकों को स्वस्थ शरीर के लिए खेल एवं संतुलित आहार आवश्यक है तथा अपने भविष्य को उज्जवल बनाने व एक जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु शिक्षा अत्यावश्यक है। 
इस अवसर पर पीईईओ महाबार भगवानदास बारूपाल ने बालको से आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष जोर देकर अच्छे अंक अर्जित करने की बात कही। उन्होंने बालकों द्वारा दी गई नृत्य प्रस्तुतियों पर उनकी सराहना करते हुए शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास की बात कही। 
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि फोटा खान ने विद्यालय के आधुनिकीकरण एवं आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता विश्नोई ने विदा हो रहे कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम का संचालन अध्यापक खेताराम माचरा तथा खेमराज जी ने किया। 
इस अवसर पर कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं ने अपने विद्यालय से जुड़ी यादों को सांझा किया। साथ छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दी गई जिनकी सभी अतिथियों ने सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया। 
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ तथा पूर्व प्रधानाध्यापक बलवीर चौधरी ने विद्यालय के आधुनिकीकरण तथा के लिए एक कंप्यूटर सेट भेंट किया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ कौशल्या सोलंकी, भाखर सिंह, गीता बाना एवं किशोर सिंह स्थित रहे। वहीं महाबार पीईईओ क्षेत्र के संस्था प्रधान जितेंद्र जी, जीवराज जी, विशन सिंह, डिंपल गोड, महाबार विद्यालय के देवाराम तथा गणमान्य ग्रामीण एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...