शुक्रवार, 25 मार्च 2022

थार महोत्सव के कार्यक्रमो का आगाज

जिला कलक्टर ने बाइकर्स रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रेडाणा में आकर्षक घुड़दौड एवं पैरासेलिंग का आयोजन
बाड़मेर, 25 मार्च। जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के आयोजन की कड़ी में शुक्रवार 25 मार्च को प्रातः भगवान महावीर टाउन हॉल से एक्सप्लोरिंग थार बाइकर्स रैली को जिला कलक्टर लोक बंधु ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि काफी समय बाद बाड़मेर में थार महोत्सव का आयोजन हो रहा है, उन्होने कहा कि लोग यहां की लोक कला, संस्कृति, वेशभूषा, खान-पान का प्रदर्शन कर पायेंगे। उन्होने कहा कि थार महोत्सव के प्रति लोगों में काफी उत्साह व उल्लास है, लोग शांतिपूर्वक ढंग से थार महोत्सव को मनाएंगे, बाहर से भी लोग आएंगे। उन्होने उम्मीद जताई कि अगले साल महोत्सव भव्य रूप ले सकेंगा। इस मौके पर उन्होने लोगों से अपील की कि वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले तथा अधिकाधिक कार्यक्रमों मे शामिल होकर इसे भव्य बनाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, राजस्व अपील अधिकारी अरविन्द जाखड़, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी, रावल त्रिभूवनसिंह, सहायक आचार्य मुकेश पचौरी, व्याख्याता ओम जोशी, दीपसिंह भाटी, पुरूषोतम खत्री समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
इसके पश्चात् किराडू में पुरामहत्व के किराडू मंदिरों का अवलोकन करवाया गया। यहां व्याख्याता ओम जोशी ने किराडू की स्थापत्य कला, इतिहास के बारे में जानकारी कराई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गडरारोड महावीरसिंह, पुलिस उप अधीक्षक चौहटन धमेन्द्र समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। इसके बाद रेडाणा रण पर आकर्षक घुड़ दौड का आयोजन किया गया। घुड दौड़ प्रतियोगिता में मोहनसिंह चितलवाना प्रथम, तेजमालसिंह मगरा द्वितीय एवं अर्जुनसिंह मारूड़ी तृतीय स्थान पर रहें। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः 21,000, 11000 एवं 5000 का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके बाद पैरासेलिंग का आयोजन हुआ।
-0-










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...