शनिवार, 26 मार्च 2022

रविवार को चौहटन के मखमली धोरों पर रहेगी थार महोत्सव की धूम

 बाड़मेर, 26 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह की कड़ी में रविवार 27 मार्च को चौहटन के मखमली धोरों पर गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य एवं भजन संध्या/सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

 जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रविवार 27 मार्च को सायं 5 से 7.30 बजे तक चौहटन के रेतीले धारों पर गैर दलों के नृत्य का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके पश्चात् यहां पर सायं 7.30 बजे से भजन संख्या/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे, जिसमें स्थानीय एवं विभिन्न स्थानों से आये कलाकार अपनी उत्कृष्ठ प्रस्तुति देंगे। इस दौरान गैर दलों द्वारा नृत्य प्रदर्शन, फकीरा खां भादरेस एण्ड पाटी, स्वरूप पंवार एण्ड पार्टी एवं अन्य भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही अन्य सांस्कृतिक केन्द्रों से आए कलाकार दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...