शुक्रवार, 25 मार्च 2022

राज्यपाल की दो दिवसीय यात्रा प्रस्तावित, जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

बाड़मेर, 25 मार्च। जिले में महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की दो दिवसीय प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं। यह 30 एवं 31 मार्च को प्रस्तावित है।

  जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने शुक्रवार को प्रस्तावित तैयारियों की समीक्षा कर सभी समन्धित विभागों को सुपुर्द दायित्वों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिलाधिकारियो  को 30 मार्च को पारम्परिक वेशभूषा में स्थानीय साँचल फोर्ट में उपस्थित होने को कहा गया है। जिला कलेक्टर ने सभी सम्भावित भ्रमण स्थलों की साफ सफाई, बेरिकेडिंग एवं अन्य आवश्यक इंतजाम समय रहते पूर्ण करने को कहा।
    इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी अपडेट कर अधिकारियो को अपने पास रखने को कहा। साथ ही जिले की प्रोफाइल में भी सभी योजनाओं की अद्यतन जानकारी शामिल करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओ पर भी चर्चा करते हुए इनकी विस्तृत जानकारी प्रेषित करने को कहा। बैठक में उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन, राशनकार्ड से जनाधार सीडिंग करने, सिलिकोसिस के प्रकरणों के बकाया प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर इनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू समेत सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...