बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 16 फरवरी। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं, इन शिविरों में ग्रामीणो को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओ से लाभान्वित किया जायेगा। इन शिविरों में कोविड-19 वैक्सीनेशन भी किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विष्नोई ने बताया कि 17 फरवरी को काउ का खेड़ा, गागरिया, नवातला बाखासर, कोशलू, खारिया खुर्द, डउकियो का तला व सरवड़ी, 18 को रावतसर, कोठाला, साता, अचारणियो की ढाणी, मोतीसरा, नेवरी व चिड़िया, 19 को उण्डखा, केलनोर, एकल, कमठाई, रामदेवरा, कल्याणपुर व फुलण, 21 को नांद, सिगोड़िया, मोखावा खुर्द, आकल, धारवी कला, बुड़ीवाड़ा व कुण्डल, 22 को खारिया तला, सोड़ियार, कारटिया, खारची, सणपा मानजी, देवरिया व मीठोड़ा, 23 को मोतीयाणियो का तला, खारी, बोली, गोदारो का सरा, मंगले की बेरी, नेवाई व खण्डप, 24 को नेहरो का वास, खेमपुरा, बीसासर, सुन्दरा, लोलावा, खेड़ व भागवा, 25 को बसरा, कोजा, पालीयाली, स्वामी का गांव, सारणो का तला, गोदावास व शहर, 26 को बोला, खीपर, डेडावास जागीर, पंवारिया तला, पनोरिया, जवाहरपुरा व रातड़ी, 28 को बाड़मेर आगोर, मुकने का तला, सारणो की ढाणी, जुनेजो की बस्ती, खबडाला, कांकराला व मांगी स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होगे। इन शिविरों में कोविड-19 वैक्सीनेशन भी किया जायेगा ।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होने बताया कि 19 फरवरी को सीएचसी समदड़ी, 23 को सीएचसी गडरारोड़ 24 को सीएचसी गिड़ा, 25 को सीएचसी कल्याणपुर, 26 को सीएचसी सिवाना व रामसर एवं 28 फरवरी को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व बालोतरा में ब्लॉक स्तरीय मेगा षिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत केम्पो से रेफर्ड समस्त मरीजो का आवश्यकतानुसार निदान व उपचार प्रदान किया जायेगा। शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेषज्ञों का मेडीकल बोर्ड, मोतियाबिन्द, पाईल्स एंव अन्य शल्य क्रिया, महिला/पुरूष नसबंदी, आरसीटी/स्केलिंग व अन्य दंत रोगियो को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल से अपनी सेवाएं देगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...