बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच रखे - लोक बंधु

 आत्महत्या की रोकथाम के लिए वृहद जन जागरूकता जरूरी

बाड़मेर, 16 फरवरी। आमजन में जागरूकता से ही आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगेगा। आमजन को आत्महत्या की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे लोगों की पहचान करने के साथ उनको जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा। सबके समन्वित प्रयासों से हम जिले में ऐसी घटनाओं को रोक पाएंगे। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को मानसिक स्वास्थ्य विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान कही।
भगवान महावीर टाउन हॉल में जिले में बढ़ती आत्महत्याओं की प्रवृति को रोकने हेतु जिला प्रशासन एवं एक्सन एड द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जिला स्तरीय हितभागी एवं परामर्शदाता प्रशिक्षण के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखें। उन्होने कहा कि जिले में आत्महत्या की प्रवृति बढती जा रही है, इसके लिए वृहद जन जागरूकता की आवश्यकता है। यह समस्या बहुत बडी है, इसके लिए विभिन्न स्तरों पर काम करना होगा। जब तक आम आदमी इससे नहीं जुडे़गा तब तक यह जन आन्दोलन नहीं बन पाएगा। उन्होने कहा कि इसके लिए दिन प्रतिदिन इसके बारे में जागरूकता लाने के लिए गांव-गांव, ढाणी, परिवार सदस्यों में कोई अवसाद, मानसिक तनाव में है, तथा वह ऐसा काम कर सकता है, उसकी पहचान कर रोकथाम के लिए उपाय किये जा सकते है, नियमित निगरानी रखे तभी यह अभियान सफल होगा।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभियान के नोडल अधिकारी मोहनदान रतनू ने अभियान की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि आत्महत्या घोर अपराध है, आत्महत्या की रोकथाम हेतु जन जन तक जागरूकता पहुंचानी होगी। उन्होने आत्महत्या के कारणों पर प्रकाश डालते हुए सभी के समग्र प्रयासों से लोगों की सोच में बदलाव की आवश्यकता जताई। उन्होने इसके लिए जन प्रतिनिधियों, प्रबुध नागरिकों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को आगे आने का आहवान किया।
कार्यशाला के दौरान अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान जोधपुर से आए डॉ नरेश नेभीनानी, डॉ अखिल दानिश, डॉ नवरत्न सुथार, डॉ तनू गुप्ता, डॉ ईशा कोर एवं बाड़मेर जिला चिकित्सालय के डॉ गिरीश भानिया, डॉ ओ पी डुडी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, एक्सन एड के राज्य समन्वयक सियोन सहित विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं मिडिया के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान अनमोल जीवन पर एक लघु फिल्म का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी द्वारा किया गया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...