शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

आदान अनुदान राशि वितरण बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक

 बाड़मेर, 11 फरवरी। आदान अनुदान राशि का भुगतान समय पर हो सके, इसके लिए प्रत्येक काश्तकार  का आधार कार्ड व बैंक खाता संख्या जन आधार कार्ड से लिंक करवाया जाना आवश्यक है।

तहसीलदार गडरारोड़ मीठालाल मीणा ने तहसील गडरारोड़ के समस्त काश्तकारों को सूचित किया है कि इस वर्ष खरीफ संवत् 2078 में तहसील के समस्त राजस्व ग्राम अकालग्रस्त है। सरकार की तरफ से वे समस्त काश्तकार जिनकी फसले खराब हुई है, को आदान-अनुदान राशि वितरीत की जानी है। उन्होने आदान अनुदान राशि का भुगतान समय पर हो सके इसके लिए सभी काश्तकारों को आधार कार्ड व बैंक खाता संख्या जन आधार कार्ड से लिंक करवाने, आधार नम्बर संबंधित हल्का पटवारी को सम्पर्क किये जाने पर उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। उन्होने बताया कि काश्तकार आदान अनुदान की सूचियों के बारे में हल्का पटवारी से जानकारी प्राप्त कर सकता है। यदि काश्तकार निर्धारित समय तक राजस्व कार्मिक को वांछित दस्तावेज उपलब्घ नहीं करवाता है तो उसे आदान-अनुदान का भुगतान नहीं किया जा सकेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...