शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल का समापन

 बाड़मेर, 11 फरवरी। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार के बाड़मेर जिले के कार्यक्रमों का समापन राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हुआ। राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे एवं समापन  दिवस पर  विज्ञान के क्षेत्र मे नवाचार संवर्धन विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान हुए, जिसमे राज्य के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थीयों ने नए-नए प्रोजेक्ट, मॉडल्स, आइडिया आदि का ऑनलाइन प्रदर्शन किया।

      अंतिम सत्र मे भारत के वर्तमान परिदृश्य में विज्ञान का अध्यात्म, भाषा, संस्कृति एवं साहित्य के साथ संबंध विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर इंजिनियरिंग महाविद्यालय के पेट्रोलियम संकाय के कृष्णकांत बंसल, द्वितीय स्थान पर इंजिनियरिंग महाविद्यालय के दीक्षित कुमार एवं तृतीय स्थान पर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के केमिकल अंतिम वर्ष के विद्यार्थी चेतन्य शर्मा रहे।
      पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से विजेताओ को स्मृति-चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्थान के कार्यालयाध्यक्ष कमल पँवार ने विजेताओ को बधाई दी। साथ ही सभी प्रतिभागीयों को भविष्य मे ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष मैकेनिकल संजय शर्मा ने इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के तकनीकी एवं व्यवहारिक गुणों में वृद्धि हेतु भविष्य में भी ऐसे तकनीकी सत्र आयोजित करने पर बल दिया। इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्तागण सूर्य प्रकाश, ममता चौधरी, अमृत लाल जांगिड़, पुरुषोतम जांगिड़, प्रियंका मीना आदि उपस्थित रहे। समन्वयक  प्रशांत जोशी एवं  सह समन्वयक वासु देव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन सत्र के कार्यक्रम का संचालन रोशनलाल जैन ने किया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...