शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

जैव विविधता के संरक्षण को तकनीकी सहायता समूह का गठन

 बाड़मेर, 11 फरवरी। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर तकनीकी सहायता समूह का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर जिला स्तर पर तकनीकी सहायता समूह का गठन किया गया है। समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर, उप निदेशक कृषि विस्तार बाड़मेर, सहायक निदेशक उद्यान विभाग बाडमेर, जिला आयुर्वेद अधिकारी बाडद्वमेर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा बाडमेर एवं कृषि विज्ञान अधिकारी, अनुसंधान केन्द्र दांता बाडमेर सदस्य होंगे। वहीं उप वन संरक्षक बाडमेर सदस्य सचिव होंगे।
आदेशानुसार तकनीकी सहायता समूह जैव विविधता प्रबन्ध समितियों के गठन एवं संचालन, जैव विविधता को लेखबद्ध कर लोक जैव विविधता पंजिका तैयार कराने, जैव विविधता एवं विरासतीय स्थलों के प्रबन्धन आदि में सहयोग करेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...