मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जैन 16 फरवरी को आयेंगे बाड़मेर

जगह जगह होगा स्वागत कार्यक्रम

बाड़मेर, 15 फरवरी। राज्य गो सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष मेवाराम जैन बुधवार को बाड़मेर आएंगे।
   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जैन 16 फरवरी को सुबह 5 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 11 बजे कल्याणपुरा पहुँचेगे, जहाँ पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, गौसेवाअध्यक्ष का स्वागत ,अभिनंदन करेंगे।उसके बाद अध्यक्ष जैन ब्रह्मधाम आसोतरा में ब्रह्मा जी एवम खेतेश्वर महाराज के मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद जसोल राणी भटियाणी मंदिर में पूजा अर्चना ,नाकोड़ा भैरव दरबार में दर्शन पूजन कर बालोतरा होते हुए खेड़ तीर्थ मंदिर में दर्शन करेंगे । उसके बाद बायतु में खेमा बाबा मंदिर में दर्शन पूजन कर कवास ,उत्तरलाई होते हुए बाड़मेर में नंदी गौशाला पहुंचेंगे। बड़ी संख्या में बाड़मेर वासियों द्वारा गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन का नागरिक अभिनंदन करेंगे। इस दौरान जैन नंदी गौशाला में गौवंश को हरा चारा ,गुड़ खिलाएंगे ।
गौरतलब है कि बाड़मेर से तीसरी बार विधायक बने मेवाराम जैन की गौसेवा में हमेशा से रुचि रही है बाड़मेर शहर में निराश्रित गौवंश के लिए जिला मुख्यालय पर नंदी गौशाला की स्थापना कर इस गौशाला को पुरे प्रदेश में एक आदर्श नंदीगौशाला बनाने को लेकर प्रयासरत है विधायक जैन की गोसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए मुख्यमंत्री महोदय ने प्रदेश में गोसेवा का महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी सौपी है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...