मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मेरा मत, मेरा भविष्य पर होगी प्रतियोगिताएं

बाड़मेर, 15 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है, जिसका मुख्य लक्ष्य युवाओं की प्रतिभाओं का उपयोग करते हुए भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। प्रतियोगिता की अवधि 25 जनवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि प्रत्येक वोट की महत्ता को संरचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए मेरा मत, मेरा भविष्य- एक मत की ताकत थीम के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है।  
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मंें प्रत्येक आयुवर्ग के भारतीय नागरिक आयोग की वेबसाईट  ecisveep.nic.in/contest पर जाकर अपने यूनिक मोबाईल नम्बर के साथ रजिस्टेªशन कर सकते है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता के अन्तर्गत क्वीज प्रतियोगिता, विडियो सन्देश निर्माण प्रतियोगिता, ऑडियो सन्देश निर्माण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं स्लोगन निर्माण प्रतियोगिताओं का ऑनलाईन मोड से आयोजन किया जाएगा, जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी मय विडियों क्लीप आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता के तहत आयोग द्वारा प्रतिभागियों को नकद उपहार, ईसीआई मर्चेन्डाइज एवं ई सर्टिफिकेट जैसे प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...