शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

जिला कलेक्टर ने किया नंदघर पर दिए जाने वाले बर्तनों के वितरण का शुभारम्म

 बाड़मेर, 07 जनवरी। जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं केयर्न सीएसआर हेड हरमीत सेहरा के कर कमलो द्वारा नंदघर परियोजना के अंतर्गत नंदघरों पर दिए जाने वाले 15 तरह के बर्तनों के वितरण का शुभारम्भ गुरूवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में किया गया।

  शुभारम्भ के दौरान सरुपानी मालियों की ढाणी तथा नंदघर से आये कार्यकर्ता, सहायिका तथा आशा को नंदघर के लिए बर्तनों का सेट उपलब्ध कराया गया।
  इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, नंदघर टीम से केयर्न के डिप्टी हैड सीएसआर राहुल गुप्ता, प्रोग्राम मैनेजर आयुषी कालरा तथा चेतना संस्था से परियोजना समन्वयक जय श्री सोनी, सुपरवाईजर दीपाराम, खेता खान, शारदा, रेखा, फील्ड फैसिलिटेटर भी उपस्तिथ रहें।
नंदघर कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह सभी समान गरम खाना बनाने, उसे अलग अलग रखने तथा बच्चो को परोसने के लिए बहुत उपयोगी रहेंगे तथा वे सामानों की सुरक्षा तथा उपयोग की जिम्मेदारी लेंगे। जिला कलक्टर लोक बंधू ने वेदांता केयर्न फाउंडेशन तथा चेतना संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा परियोजना के उद्देश्य एवं कार्य  की सराहना की।
इस दौरान 49 नंदघरों के 3 से 6 वर्ष के बच्चो के लिए गरम खाना बनाने के उपयोग में आने वाले बर्तनों को महिला एवं बाल विकास विभाग को सुपुर्द किए गए। वेदांता केयर्न फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से सामानों में पीजन कंपनी का एलपीजी गैस स्टोव, कुकर, भगोना, ढक्कन, लोहे की बड़ी कढाई, सरवा/डंडे वाला लौटा, खुरपा, सब्जी वाला बड़ा चम्मच, स्टील के डब्बे तथा बरणी, स्टील की टंकी, चावल छलनी, छिलने तथा सब्जी काटने वाला चाकू, लाइटर शामिल है जो सभी 49 नंदघरो पर दिए जायेंगे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...