शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

जिला स्तरीय कोविड-19 वार रूम का गठन

 प्रभारी अधिकारी एवं सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 07 जनवरी। कोरोना वायरस कोविड-19 की स्थिति ने निपटने के लिए जिला स्तरीय कोविड-19 वार रूम का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर वार रूम के सफल एवं प्रभावी संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिकों को नियुक्त किए गए है। वार रूम का दूरभाष नम्बर सी.एम. हैल्पलाइन नम्बर 181 है। इसके अतिरिक्त दूरभाष नम्बर 02982-230452 व 02982-230452 है। वार रूम के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई (मो.नं.9799409229) होंगे तथा सह प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह (मो.नं. 9414304003)व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई (मो.नं. 9414373721) होंगे। उक्त वार रूम हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मो.नं. 9636343744 होंगे तथा वार रूम का संचालन 24ग्7 जिला स्वास्थ्य भवन सीएमएचओ कार्यालय बाडमेर में (रूम नं. 15) में तीन पारियों में किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त वार रूम में प्रपत्र 1 से 10 का प्रतिदिन अद्यतन कोविड-19 स्टेटिक्स पोर्टल डीओआईटीएण्डसी पर करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही हैल्प लाईन 181 पर कोविड संबंधित प्राप्त शिकायतों का निराकरण, जिला स्तरीय वार रूम पर कोविड डेडीकैटेड अस्पतालों में खाली बैड (आईसीयू/ऑक्सीजन सपोर्टेड/वेन्टीलेटर ) की सूचना आवश्यक रूप से उपलब्ध रहेगी, इसके लिए जिले के डेडीकैटेड अस्पतालों में स्थापित हैल्प डेस्क द्वारा निरन्तर खाली बेड की सूचना वार रूम को उपलब्ध करवाई जाएगी। राज्य स्तरीय वार रूम से जिला स्तरीय वार रूम को दूरभाष तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त सूचना/शिकायत पर उक्त दल द्वारा तत्काल मरीज/परिजन से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनकी समस्या का आधे घंटे में आवश्यक रूप से समाधान किया जाएगा। यदि बिना लक्षणों वाले मरीजध्उसके परिजन द्वारा कोई चिकित्सकीय सलाह मागी जाती है तो हैल्प डेस्क पर तैनात चिकित्सक द्वारा चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध करवाई जाएगी। किसी दवा की मांग किये जाने पर यथा संभव नजदीकी चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत मरीज को दवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी प्रकार लक्षणों वाले मरीजों द्वारा उपचार हेतु कोविड डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती हेतु आग्रह किये जाने पर डेडीकेटेड कोविड अस्पताल/कोविड उपचार हेतु अधिकृत अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से आवश्यक रूप से भर्ती करवाया जाएगा। जिला स्तरीय वार रूम हर स्थिति में कोविड मरीज को उसकी स्थिति/गम्भीरता के अनुरूप ऑक्सीजन/आईसीयू/वेन्टीलेटरयुक्त बैड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा। किसी भी स्थिति में मरीज को भर्ती हेतु मना नहीं किया जाएगा तथा सरकारी रैफरल परिवहन सुविधा द्वारा चिन्हित कोविड अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया जाएगा तथा उपरोक्तानुसार निराकरण करने के उपरान्त राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर उसका निस्तारण कर तथा इसकी सूचना राज्य स्तरीय वार रूम को भिजवाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उक्त वार रूम के संचालन के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं, मानव संसाधन के उन्मुखीकरण, सूचनाओं के संकलन तथा चिकित्सालय, दवाई, एम्बुलेंस आदि के लिए समन्वय के लिए उतरदायी होंगे तथा किसी समस्या का समाधान तत्काल संभव परिलक्षित नहीं होने पर प्रभारी अधिकारी तथा जिला कलक्टर को अवगत कराएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...