सोमवार, 3 जनवरी 2022

सतत् विकास लक्ष्य की जिला स्तरीय एसडीजी कार्यान्वयन और निगरानी समिति की बैठक आयोजित

अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों/योजनाओं की प्रगति में गति लाएं-लोक बंधु

बाड़मेर,03 जनवरी। जिले के लिए 17 संवहनीय विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय एसडीजी कार्यान्वयन और निगरानी समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति में गति लाने के निर्देश दिए ताकि वर्ष 2030 तक सभी 17 लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकें।  
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि सतत् विकास के लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों के बीच एक वैश्विक समझौता है, जिसे सितम्बर 2015 में भारत समेत 193 सदस्य देशों ने वैश्विक विकास की दृष्टि से अपनाया जाकर जनवरी 2016 से इसे सभी सदस्य देशों में लागू किया। उन्होंने बताया कि इनका उद्देश्य 2030 तक दुनिया भर से गरीब़ी को उसके सभी आयामों में समाप्त करना और सब के लिए एक समान, न्यायपूर्ण और सुरक्षित विश्व की सृष्टि करना है। विश्व स्तर पर इस बडे़ उद्देश्य को पूरा करने के लिए इसे 17 अलग- अलग लक्ष्यों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि यह दीर्घकालीन योजना है, जिसमें जनसंख्या नियन्त्रण, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण, स्वच्छता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण आयाम शामिल है। सतत् निगरानी, त्वरित गति एवं अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने से ही सतत् विकास के लक्ष्य हासिल होंगे। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने- अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति में गति लावे ताकि जिले की रैंक राज्य स्तर पर सुधार हो सके। उन्होने प्रोग्रेस के डाटा एवं सूचनाएं समय पर भिजवाने तथा सभी विभाग अपने-अपने विभाग के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर सूचना तत्काल भिजवाने को कहा।
बैठक में सदस्य सचिव एवं सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जसंवत कुमार गौड़ ने 17 संवहनीय विकास लक्ष्यों और उनसे जुडे विभागों, उन्हें आवंटित योजनाबद्ध लक्ष्यों की विभाग और योजनावार विस्तृत प्रगति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि सतत् विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विभाग अपनी रणनीति इस प्रकार तैयार करें कि वर्ष 2030 तक हम सभी 17 लक्ष्यों को आपसी समन्वय से प्राप्त कर सकें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...