सोमवार, 3 जनवरी 2022

मंगलवार को 5 तथा बुधवार को 7 स्थानों पर लगेेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान के फोलोअप शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 03 जनवरी। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के लम्बित कार्यो के निष्पादन तथा पंचायत समिति स्तरीय कार्यो को सम्पादित करने के लिए प्रत्येक पंचायत समितिवार फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 04 जनवरी को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कवास, धोरीमना में दूधू, सिणधरी में भूंका भगतसिंह, फागलिया में बाखासर तथा गिड़ा में सवाउ पदमसिंह ग्राम पंचायत में फोलोअप शिविरों का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि इसी प्रकार बुधवार 5 जनवरी को बाड़मेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत हाथीतला, रामसर में भीण्डे का पार, चौहटन में तारातरा, फागलिया में अरटी, बायतु में नगोणी धतरवालों की ढाणी, सिवाना में मोकलसर तथा आडेल में नोखड़ा ग्राम पंचायत में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त फोलोअप शिविरों में संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायते सम्मिलित होगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...