सोमवार, 3 जनवरी 2022

जिला कलक्टर ने अंतःराज्य भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्नत पशु प्रबंधन एवं नवीनतम तकनीकी अनुसंधानों से पशुपालक होंगे रूबरू

बाड़मेर, 03 जनवरी। नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के सबमिशन कौशल विकास, प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण और विस्तार के अन्तर्गत पशुपालकों के लिए उत्प्रेरण भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने पांच दिवसीय अन्तःराज्य भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर, उपनिदेशक डॉ. नारायणसिंह सोलंकी, पशुधन सहायक कमलकिशोर गोयल सहित सभी पशुपालक मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि पशुपालकों के लिए उत्प्रेरण भ्रमण कार्यक्रम से जिले के पशुपालक उन्नत पशु प्रबन्धन एवं नवीनतम तकनीकी अनुसंधानों से रूबरू होने के साथ साथ पशुपालन के क्षेत्र में हो रहे नित नये अनुसंधानों से वाकिफ हो सकेंगे।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य  राज्य की आदर्श गौशालाओं/डेयरी फार्म/दुग्ध उत्पादक संयत्रों/पशु उत्पाद प्रसंस्करण उद्योगों/ राजकीय एवं निजी आधुनिक पशुचिकित्सा व अनुसंधान संस्थानों/फार्मों तथा आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण पशु मेले/कृषि एवं पशुपालन एक्सपो/पशु प्रदर्शनी स्थलों आदि का भ्रमण कराकर उन्नत पशु प्रबंधन, नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं पशुपालन के क्षेत्र में हो रहे नये अनुसंधानो से पशुपालकों को रूबरू कराना है।
     उन्होने बताया कि अन्तः राज्य भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले की 17 पंचायत समितियों के 68 पशुपालकों का अंतःराज्य भ्रमण के लिए का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि अंतःराज्य भ्रमण दल के पशुपालक पन्नालाल गोशाला जोधपुर, काजरी जोधपुर, सरस डेयरी जोधुपर, कृषि विज्ञान केन्द्र जोधपुर, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र अविकानगर टोंक, राष्ट्रीय किसान मेला अविकानगर टोंक, NRCSS केंद्रीय बीज रिसर्च सेंटर अजमेर, कृषि विज्ञान केन्द्र अजमेर, बकरी पालन केंद्र अजमेर, पॉल्ट्री फार्म अजमेर सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर विभिन्न नवाचारों से रूबरू कराया जाएगा। अंतः राज्य भ्रमण दल के साथ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनयमोहन खत्री तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजयनाथ गोस्वामी बतौर प्रभारी अधिकारी रहेंगे। भ्रमण के दौरान ठहरने, जलपान एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्था पशुपालन विभाग की रहेगी।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...