गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान में त्वरित हो रहा राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

 जिला कलक्टर ने की प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की समीक्षा

छह हजार से अधिक नामान्तरणकरण तस्दीक
बाड़मेर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार सायं प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान से जुडे अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने अभियान से जुडे विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वयं शिविरों में जाकर उनके विभाग से जुडे विभिन्न कार्यो का मौके पर ही निस्तारण करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों को कार्यो के निस्तारण में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाई जाए, तब ही शिविरों की महत्ता सार्थक होगी।  
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 14 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों में 92 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 6419 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 6137 प्रकरण, आपसी सहमति से 735 खातों का विभाजन, 108 रास्ते के प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के 4 प्रकरण, 22 अतिक्रमणों के प्रकरणों पर कार्यवाही, 7 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 200 प्रकरण, आबादी भूमि विस्तार आवंटन/आरक्षण के 22 प्रस्ताव, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण के 100 प्रस्ताव, 6925 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, सहमति से पैतृक भूमि के 119 लम्बित वादों का निस्तारण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 6138 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 32071 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
शुक्रवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 15 अक्टूबर को पंचायत समिति गडरारोड में मगरा में शिविर आयोजित किया जाएगा।
शनिवार के शिविर
उन्होनें बताया कि शनिवार 16 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर की दूदाबेरी, बालोतरा की पारलू, कल्याणपुर की कांकराला, बायतु की खोथों की ढाणी, गडरारोड़ की ताणूमानजी, गुडामालानी की गादेवी तथा समदडी की ढींढस ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया जाएगा।  
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...