गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

भूमिहीन विधवा मांगी देवी को मिला निःशुल्क भूमि का पट्टा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। गुरूवार को गुडामालानी पंचायत समिति क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी (सिंधासवा चौहान) में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर भूमिहीन विधवा मांगी देवी की झोली में अप्रत्याशित खुशियां लेकर आया।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी प्रमोद कुमार ने बताया कि मांगीदेवी जिनके पति का 14 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था जो परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी स्वयं मांगीदेवी पर आ गई थी। मांगीदेवी के परिवार में दो बेटे भीखाराम 20 वर्ष एवं उदाराम 17 वर्ष परिवार की जिम्मेदारी संभालने के सक्षम नहीं है, ऐसे में मांगीदेवी दिहाड़ी मजदूरी करके जैसे तैसे परिवार का निर्वहन करती है और कच्चे घर मंे जीवनयापन करती है। मांगी देवी के पास गांव में स्वयं के नाम की भूमि भी नहीं थी। ऐसे में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 मांगी देवी के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी प्रमोद कुमार ने भूमिहीन विधवा मांगीदेवी को नियम 158 के तहत निःशुल्क 2275 वर्गफीट का पट्टा जारी किया। भूमिहीन विधवा मांगीदेवी के पुत्र भीखाराम को जब शिविर में अपनी मॉ मांगीदेवी के नाम का पट्टा प्राप्त हुआ तो उसके आंखों से खुशियों के ऑंसू छलक पडे़ और अनायास ही भीखाराम के मुंह से निकल पड़ा ‘‘ सरकार ने आज नियाल कर दिया , मेरा काम हुआ मैं खुश हॅू। ‘‘
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...