गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

20 वर्षो से लम्बित सामलाती कृषि भूमि का हुआ बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। सिवाना उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 20 वर्षो से लम्बित संयुक्त कृषि भूमि का महज आधे घण्टें में बंटवाडा कर राजस्व रिकार्ड में इन्द्राज किया गया।
उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि गुरूवार को सिवाना में आयोजित शिविर में आंबसिंह, चंदनसिंह, भंवरसिंह वगैराह पुत्र राणसिंह जाति राजपुत निवासी सिवाना कृषि भूमि के बंटवारे संबंधी आपसी सहमति का मामला लेकर दस्तावेज सहित उपस्थित हुए। उन्होने निवेदन किया कि कृषि भूमि सामलाती होने के कारण सिंचाई, जुताई, विद्युत, बैंक संबंधी कार्य, ऋण, केसीसी, भवन निर्माण, फसल के बंटवारे, जमीन की किस्म एवं सीमा ज्ञान इत्यादि में परेशानी के साथ हर काम प्रभावित होता है। उन्होने बताया कि जमीन की आपसी विवादास्पद स्थितियां इतनी भंयकर रूप धारण किए हुए है कि इससे भाईयों का भाईचारा और परिवार का सारा अमन चैन ही बिगाड़ कर रख दिया है। इस पर शिविर प्रभारी कुसुमलता चौहान ने आपसी सुलह, शांति पूर्वक तरीके तथा पारिवारिक रिश्तों की समझ के साथ कानूनी प्रक्रिया से मात्र 30 मिनट में ही सामलाती कृषि भूमि के बंटवारे का आदेश कर राजस्व रिकार्ड में हाथो हाथ इन्द्राज करवाया गया। शिविर में बंटवारे हेतु उपस्थित सभी उस परिवार के सदस्यों ने खुशी का इजहार करते हुए प्रशासन तथा राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...