गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

 पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव

बाड़मेर, 09 दिसम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं में (पंचायत समिति सदस्य) के उप चुनाव हेतु गठित मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण क्रमशः 15 एवं 20 दिसम्बर, 2021 को पंचायत समिति सभागार बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मोहनदान रतनू ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे तथा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल में नियुक्त समस्त अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 20 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार बाड़मेर के सभागार में आयोजित किया जाएगा। उन्होने दक्ष प्रशिक्षक वरिष्ठ व्याख्याता डाईट डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी एवं प्रधानाचार्य राउमावि खुडासा पवन भूत को आदेशित किया है कि वे निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित ट्रेनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक प्रशिक्षण एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...