गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण को सर्वोपरि रखें

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से करे निस्तारण
बाड़मेर, 9 दिसम्बर।सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाए। यह निर्देश जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार सायं आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्षो के कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति एवं विभागीय उपलब्धियों की संकलित जानकारी शनिवार सायं तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होने प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के दौरान दर्ज प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होने शिविरों में शेष रहे प्रकरणों को फोलोअप शिविरों में निस्तारित करने हेतु पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा समेत वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी दो दिवस में जिले को प्राप्त वैक्सीन स्टॉक का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में शनिवार को विशेष कैम्पों का आयोजन कर अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीयन की जानकारी ली तथा वंचित लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में दिव्यांग प्रमाण पत्र, जन आधार सीड़िंग कार्य एवं नवीन जन आधार नामांकन की प्रगति समीक्षा कर कम प्रगति वाले ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होने राहत गतिविधियों के दौरान पेयजल परिवहन, पशु शिविर एवं चारा डिपों के बकाया भुगतान की समीक्षा कर पोर्टल के माध्यम से बकाया भुगतान के प्रकरण अग्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...