शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

अमृता हाट (मेला) का आयोजन 26 से

स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों का होगा प्रदर्शन

बाड़मेर, 17 दिसम्बर। जिला स्तरीय हाट (मेला) आयोजन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की गई। बैठक में मेला आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार के साथ चर्चा पश्चात् मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने मेला स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि  स्वयं सहायता समूह महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हस्तनिर्मित/मूल्य संवर्धित उत्पादों के प्रदर्शन, विपणन तथा उनकी अलग पहचान स्थापित कराने के लिए जिला मुख्यालय पर 26 से 30 दिसम्बर, 2021 तक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर में जिला स्तरीय अमृता हाट को आयोजन किया जाएगा।
      बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग प्रहलादसिंह राजपुरोहित समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों मौजूद रहे।  
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...