शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

132 केवी जीएसएस में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन

 बाड़मेर, 17 दिसम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर के आईआईआई सेल द्वारा शुक्रवार को इलेक्ट्रिकल शाखा के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 132 केवी जीएसएस बाड़मेर में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस दौरान 132केवी जीएसएस के असिस्टेंट इंजिनियर लक्ष्मीश हिरानी, जुनियर इंजिनियर फेनिस जॉन एवं जुनियर इंजिनियर नवीन पंवार ने विद्यार्थियों को जीएसएस में होने वाले विद्युत प्रसारण एवं इसके लिए प्रयुक्त उपकरणों, मशीनरी की कार्यप्रणाली और रख रखाव के बारे में जानकारी देते हुए औद्योगिक भ्रमण करवाया। ट्रेनिंग एवं प्लेसमंट ऑफिसर वासुदेव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक भ्रमण का आयोजन विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न इंजिनियरिउंग प्रोसेस एवं मशीनरी का ज्ञान प्राप्त होता है जोकि विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान में उन्नयन हेतु आवश्यक है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...