शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने की लोहारवा शिविर में शिरकत

बाड़मेर, 17 दिसम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को धोरीमना पंचायत समिति की लोहारवा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण किया तथा आमजन को सम्बोधित कर शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने विभिन्न विभागीय काउन्टरों पर जाकर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा अधिकाधिक लोगों के कार्यो का शिविर में ही निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी करवाकर पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने पट्टो समेत विभिन्न योजनाओं की स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण भी किया। इस दौरान उन्होने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने ग्राम पंचायत लोहारवा में स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं खेल मैदान का विधिवत लोकार्पण भी किया।
-0-











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...