गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित, शहीद परिवारों का किया सम्मान

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। भारत के सामरिक इतिहास का सबसे गौरवशाली दिन विजय दिवस गुरूवार 16 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे शहीद सर्किल सिणधरी चौराहा पर मनाया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सीडीएस जनरल रावत एवं उनके साथ शहीद हुए अधिकारियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उसके पश्चात् इस विजय दिवस पर आर्मी, बीएसएफ एवं पुलिस की सम्मलित गार्डस द्वारा बैन्ड बिगलर की मधुर धुन पर शहीदों को गार्डस ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, स्टेशन कमाण्डर जालीपा बिग्रेडियर पी.एस.कानवर, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों एवं शहीदों के परिजनों द्वारा शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, स्टेशन कमाण्डर जालीपा बिग्रेडियर पी.एस. कानवर समेत आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया। इस दौरान शहीदो के परिजनों का सम्मान किया गया।
  संस्था अध्यक्ष कैप्टीन हीरसिंह भाटी ने सैनिकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। समारोह के दौरान शहीदों के परिजनों एवं विरांगनाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान दीपसिंह रणधा ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत की। अन्त में संस्था के उपाध्यक्ष कैप्टीन खीमाराम चौधरी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...