मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

सिलिकोसिस से पीड़ित को मिला 3 लाख रूपये, पेंशन एवं पालनहार का फायदा

 सफलता की कहानी


बाड़मेर, 14 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को सिवाना पंचायत समिति की खाखरलाई ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान बाबूलाल पुत्र नेमाराम को राज्य सरकार द्वारा सिलिकोसिस पीडित को दिये जाने वाले फायदे के अन्तर्गत तत्काल 3 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि शिविर के दौरान सिलिकोसिस पीड़ित बाबूलाल पुत्र नेमाराम ने उपस्थित होकर अपनी दरख्वास्त पेश की। जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा जॉच करवाकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाआ का लाभ देने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रभारी शंकरलाल गर्ग को अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से श्री बाबूलाल को पेंशन एवं उनके परिवार को पालनहार योजना से जोड़ते हुए सिलिकोसिस से पीडित होने से राज्य सरकार द्वारा सिलिकोसिस पीड़ित को दिये जाने वाले फायदें के अन्तर्गत तत्काल 3 लाख के फायदे से लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में चंदनो देवी पत्नी कपूराराम कलबी को भी पालनहार योजना का लाभ दिया गया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...