सोमवार, 1 नवंबर 2021

जानपालिया शिविर में मिली प्रधानमंत्री आवास की वितीय स्वीकृतियां

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 01 नवम्बर। दूर दराज ग्रामीण लोगों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में 22 विभागों से जुड़े कार्यो एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सेड़वा रामकुमार टाडा ने बताया कि सोमवार को सेड़वा पंचायत समिति की जानपालिया शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत श्रीमती हकिमा/समरथा निवासी जानपालिया, श्रीमती समदा देवी एवं ढेली/जगमाल निवासी दिपला को उप प्रधान रूपाराम, सरपंच मोहनलाल, उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा, विकास अधिकारी रामावतार शर्मा, तहसीलदार मानाराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की वित्तीय स्वीकृति पत्र महिलाओं को प्रदान किए। प्रधानमंत्री आवास की वितीय स्वीकृति पत्र पाकर महिलाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...