सोमवार, 1 नवंबर 2021

50 वर्षो के बाद 23 खातेदारों के मध्य हुआ सामलाती कृषि भूमि का बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 01 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान बायतु पंचायत समिति की झाक ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित शिविर के दौरान 50 वर्षो के बाद 23 खातेदारों के मध्य समझाईश कर सामलाती कृषि भूमि का बंटवाडा करवाया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि खंगाराराम पुत्र मोडाराम मेघवाल निवासी खेजडियाली झाक व उसके 23 भाईयों एवं भतीजों के नाम वक्त सेंटलमेन्ट से ग्राम खेजडियाली में भूमि आई हुई है। उक्त भाईयों में आपसी सहमति नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह रहे थे। सोमवार को झाक में आयोजित शिविर में अग्रिम दल द्वारा स्थिति से अवगत करवाये जाने पर शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार बायतु द्वारा समझाईश करने पर उक्त सभी सह खातेदारान आपसी सहमति बंटवाड़ा करने हेतु सहमत हुए। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तुरन्त ही हल्का पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक से सहमति बंटवाडा तैयार करवाकर उनको स्वीकृत करवाया गया तथा राजस्व रेकर्ड में अमल दरामद किया जाकर खातेदारों को जमाबन्दी की नकल हाथो हाथ प्रदान की गई। सहमति बटवाडा स्वीकृत होने पर सभी सह खातेदारों ने मुख्यमंत्री महोदय, राजस्व मंत्री महोदय, उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...