सोमवार, 1 नवंबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान की संभागीय आयुक्त ने की समीक्षा

मंगलवार को 13 एवं बुधवार को 6 स्थानों पर लगेंगे शिविर

बाड़मेर, 01 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 02 नवम्बर को 13 तथा बुधवार 03 नवम्बर को 6 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
वहीं सोमवार को संभागीय आयुक्त जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की विस्तृत समीक्षा। उन्होने दोनों अभियानों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकतम लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में अभियान की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उप वन संरक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई समेत 22 विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 02 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में लंगेरा, बाड़मेर ग्रामीण में काउ का खेड़ा, बालोतरा में जागसा, कल्याणपुर में नेवरी, गिडा में चिड़िया, धोरीमना में बोर चारणान, आडेल में खारिया खुर्द, रामसर में गागरिया, सेड़वा में नवातला बाखासर, शिव में चोचरा, पायला कला में कोशलू, सिवाना में पऊ तथा धनाऊ में आलमसर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजित किए जाएगें।
बुधवार के शिविर  
उन्होनें बताया कि बुधवार 3 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में डूगेरों को तला, पाटोदी में केसरपुरा, बायतु मे गोगासर, गडरारोड में आचाराणियों की ढाणी, पायला कला में मोतीसरा तथा समदडी में राखी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...