सोमवार, 1 नवंबर 2021

मुसलमानों की ढाणी शिविर में बीपीएल परिवारों को हाथों हाथ मिले विद्युत कनेक्श

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 01 नवम्बर। गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धोरीमना पंचायत समिति की मुसलमानों की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान तीन बीपीएल परिवारों को हाथों हाथ विद्युत कनेक्शन देकर विद्युत मीटर उपलब्ध कराए गए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने बताया कि मुसलमानों की ढाणी में आयोजित शिविर में विधायक हेमाराम चौधरी एवं धोरीमना प्रधान श्रीमती इन्दुबाला विश्नोई ने ग्रामीणों को सम्बोधित कर अधिकाधिक लोगों को इन शिविरों का लाभ उठानें को आह्वान किया। इस दौरान अनुसूचित जन जाति के बीपीएल परिवार पूनमाराम पुत्र लोगाराम भील, तुलसाराम पुत्र लोगाराम भील एवं खेताराम पुत्र खानूराम भील निवासी मुसलमानों की ढाणी को हाथो हाथ विद्युत कनेक्शन देकर विद्युत मीटर उपलब्ध कराए गए। दीपावली पर्व से पूर्व विद्युत मीटर पाकर इन तीनों अनुसूचित जन जाति के परिवारों में खुशी का माहौल है क्योंकि कई वर्षो के इंतजार के बाद आज प्रशासन गांवों के संग अभियान में उनके घरों में उजाला कर दिया। निःशुल्क विद्युत कनेक्शन पाकर तीनों परिवारों ने राज्य सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...