बुधवार, 17 नवंबर 2021

दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराने हेतु शिविर 8 दिसम्बर से

 बाड़मेर, 17 नवम्बर। दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक अंग उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु जिले में दिव्यांगजन चिन्हिकरण शिविरों का आयोजन 8 दिसम्बर से किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज ने बताया कि 8 एवं 9 दिसम्बर को जिला मुख्यालय बाडमेर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में तथा 10 एवं 11 दिसम्बर को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास आकडिया महादेव मंदिर के सामने बालोतरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में दिव्यांगजनों का आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरणों के लिए चिन्हिकरण तथा दूसरे चरण में चयनित दिव्यांगजनों को सहायक अंग उपकरणों का वितरण किया जाएगा। दूसरे चरण की तिथियां अलग से प्रकाशित की जाएगी।
उन्होने बताया कि दिव्यांगजनों को शिविर में परीक्षण हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन/बीपीएल कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस) एवं एक फोटो साथ लाने होंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...