बुधवार, 17 नवंबर 2021

डेडावास जागीर शिविर में 58 ग्रामवासियों को पट्टे जारी

 डेंगू से बचाव को ग्रामीणों से सावचेत रहने की दी जानकारीें

बाड़मेर, 17 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में आमजन के कार्यो का हाथो हाथ निस्तारण किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत डेडासर जागीर में आयोजित शिविर के दौरान 58 ग्रामवासियों को हाथों हाथ आबादी भूमि के पट्टंे जारी किए गए। उन्होने बताया कि शिविर में 52 जॉब कार्ड तथा 81 आवास स्वीकृत कर ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में कोर्ट केस के 7 प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया।
उन्होने बताया कि शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी कराई जाकर अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। साथ ही डेंगू से बचाव के आवश्यक उपाय की जानकारी तथा कोविड टीकाकरण भी करवाया गया।
82 विद्यार्थियों को जन्म प्रमाण पत्र जारी
उन्होने बताया कि शिविर के दौरान डेडावास जागीर की सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी जिनके जन्म प्रमाण पत्र बने हुए नहीं थे उनमें 82 विद्यार्थियों के एक साथ जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए तथा शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान की गई।
शिविर के दौरान सरपंच राधा देवी, तहसीलदार बन्नाराम चौधरी, विकास अधिकारी आईदानराम साहू, गणेशाराम चौधरी समेत जनप्रतिनिधि एवं विभागीय कार्मिक उपस्थ्ति रहें।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...