बुधवार, 17 नवंबर 2021

चिरंजीवी मेगा शिविर दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक आयोजित होंगे

 बाड़मेर, 17 नवम्बर। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचायत समिति मुख्यालय जहां पर सीएचसी व रेफरल चिकित्सालय है, वहां पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी मेगा शिविरों का आयोजन दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक आयोजन किया जाएगा। इन शिविरो में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाआंे से लाभान्वित किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडीकल बोर्ड एवं इसके अलावा दन्त रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं नैत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाये दंेगे। उन्होने बताया कि 03 दिसम्बर को सीएचसी बायतु, 08 को सीएचसी समदड़ी, 10 दिसम्बर को सीएचसी गिड़ा, 15 दिसम्बर को सीएचसी रामसर, 29 दिसम्बर को सीएचसी गडरारोड़, 31 दिसम्बर को सीएचसी चौहटन, 05 जनवरी,2022 को सीएचसी शिव, 12 जनवरी को सीएचसी धनाउ, 28 जनवरी को सीएचसी सिणधरी, 31 जनवरी को सीएचसी सेड़वा एवं सीएचसी पाटोदी, 02 फरवरी को सीएचसी धोरीमन्ना, 04 फरवरी को सीएचसी बायतु, 09 फरवरी को सीएचसी गुड़ामालानी, 11 फरवरी को सीएचसी चौहटन, 19 फरवरी को सीएचसी समदड़ी, 23 फरवरी को सीएचसी गडरारोड़, 24 फरवरी सीएचसी को गिड़ा, 25 फरवरी को सीएचसी कल्याणपुर, 26 फरवरी को सीएचसी सिवाना एवं सीएचसी रामसर, 28 फरवरी को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर एवं बालोतरा, 11 मार्च को सीएचसी धनाउ, 12 मार्च को सीएचसी सिवाना, 18 मार्च सीएचसी धोरीमन्ना, 22 मार्च सीएचसी पाटोदी, 25 मार्च सीएचसी सिणधरी एंव गुड़ामालानी, 26 मार्च को सीएचसी कल्याणपुर, 28 मार्च को सीएचसी सेड़वा, 29 मार्च को सीएचसी शिव, 30 मार्च को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर एवं बालोतरा में शिविर आयोजित हांेगे। सीएचसी कल्याणपुर, राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर एवं बालोतरा में आयोजित शिविर में सिलिकोसिस प्रभावित क्षेत्र में न्यूमोकोनासिस प्रमाण पत्र जारी करने हेतु न्यूमोकोनोसिस बोर्ड भी उपलब्ध रहेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि 18 नवम्बर को ग्राम पंचायत जाखड़ों की ढाणी, रोहिला, बांटा, बुरहान का तला, हरसाणी, उमरलाई, मेघवालों की बस्ती एवं 19 नवम्बर रोली, चौहटन आगोर, पांधी का निवाण, कानासर, एड सिणधरी, रामसिंह, सोहड़ा स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित हांेगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...