शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

शिविर बना मिशाल, सात सौ बीमा जमीन का भी सहमति से बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। पंचायत समिति शिव की बलाई ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर राजस्व ग्राम जोधसिंह का गांव के स्वर्गीय देरावरसिंह के परिवार के लिए सौगात लेकर आया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि ग्राम पंचायत बलाई में आयोजित कैम्प के दौरान स्वर्गीय देरावरसिंह के परिवारजन पटवारी से मिले तो उन्हें बताया गया कि आप आपसी सहमति से बंटवाड़ा करवा सकते है। इस पर स्वर्गीय देरावरसिंह के परिजनों ने आपसी सहमति से बंटवाड़े के लिए तहसीलदार शिव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। तहसीलदार के निर्देशानुसार स्वर्गीय देरावरसिंह के परिवार के राजस्व ग्राम बलाई एवं जोध सिंह के गांव के 12 खसरों की 691बीघा 09 बिस्वा भूमि का बंटवाडा दौलतसिंह, पूनमसिंह, फोजराजसिंह, थानसिंह, जीवनसिंह, कैलाशसिंह, प्रकाशसिंह, सुजानसिंह पिसरान स्व. देरावरसिंह के मध्य आमसी सहमति से करवाया जाकर राजस्व रेकर्ड में अमलदरामद करवाया गया। इस पर परिवार के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर कर कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...