शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

विधवा शेम्भू के लिए अभियान बना वरदान, मिला तिहरा लाभ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत बाड़मेर ग्रामीण में गुरूवार को ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक अपील के द्वारा ग्रामवासियों को आमंत्रित किया गया जिसकी जानकारी मिलने पर शेम्भू कंवर पत्नी स्व. चैनसिंह रावणा राजपूत शिविर में उपस्थित हुई।
शिविर प्रभारी ने बताया कि शेम्भू कंवर के पति की आकस्मित मृत्यु हो जाने तथा परिवार में अन्य कोई कमाने वाला नहीं होने के चलते दो अल्पव्यस्क बच्चों सहित परिवार के भरण-पोषण की समस्त जिम्मेदारी शेम्भू कंवर पर आ गई। शेम्भू कंवर द्वारा शिविर में उपस्थि ग्राम विकास अधिकारी एवं शिविर प्रभारी विकास अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण को अपनी स्थिति के बारे में बताया तब शिविर में शेम्भू कंवर से हाथों हाथ विधवा पेंशन का आवेदन करवाया गया। तहसीलदार बाडमेर के सत्यापन के बाद विकास अधिकारी द्वारा तुरन्त स्वीकृति जारी की गई। पेंशन स्वीकृति के उपरान्त समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त परिवार को पालनहार योजना से भी हाथों हाथ जोड़ा गया। साथ ही शेम्भू कंवर के आवेदन पर ग्राम पंचायत द्वारा महानरेगा योजना में मजदूरी की सुविधा हेतु जॉब कार्ड बनाकर लाभान्वित किया गया। तीन माह पूर्व अचानक पति की मृत्यु होने से मानसिक रूप से टूट चुकी शेम्भू कंवर के लिए राज्य सरकार का यह अभियान वरदान साबित हुआ। शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग पूर्ण रवैये से एक साथ तीन-तीन योजनाओं का लाभ मिलने पर शेम्भू कंवर ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...