शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

बत्तीस वर्ष बाद अन्तरों को मिला खातेदारी अधिकार

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति की नीम्बा की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में अन्तरों देवी को पति केे देहान्त के बत्तीस वर्ष बाद खातेदारी अधिकारी मिला।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि अन्तरों देवी के पति स्वर्गीय भीयाराम का देहान्त 1989 में हो गया था, लेकिन उसकी फोतगी पर केवल एक पुत्र गोरधनराम का नाम ही खातेदारी में दर्ज हुआ जबकि अन्तरों देवी एवं उसके अन्य पुत्र ओमाराम का नाम खातेदारी अघिकारों से वंचित रह गया। उन्होने बताया कि शिविर में अन्तरों देवी एवं उसके पुत्र ओमाराम द्वारा खातेदारी अधिकार हेतु प्रस्तुत आवेदन पर तहसीलदार गिड़ा से नामान्तरकरण अपील दायर करवाकर अन्तरों देवी एवं उसके पुत्र ओमाराम का नाम राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने के आदेश जारी किए तथा केम्प मे ही नामान्तरकरण स्वीकृत करवाया एवं उन्हें खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए। 32 वर्ष बाद खातेदारी अधिकार मिलने पर अन्तरों देवी के खुशी के आंसू झलक पड़े़।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...