शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान में बाड़मेर बना नजीर

 सहमति बंटवाड़े, राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण एवं नामान्तरकरण में प्रदेश में अव्वल

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब तक की प्रगति अनुसार राजस्व संबंधी प्रकरणों के निस्तारण में बाड़मेर जिले की बेहतर प्रगति रही है। जिले में आपसी सहमति से भूमि विभाजन, राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण एवं नामान्तरकरण के प्रदेश में सर्वाधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के भुगतान मे भी बाड़मेर जिला अव्वल रहा हैै।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 21 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न पंचायत समितियों में कुल 148 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का तत्परता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण के 14741 प्रकरण, आपसी सहमति से भूमि बंटवाड़े के 1556 प्रकरण, नामान्तकरण के 13043 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है जो कि प्रदेशभर में सर्वाधिक है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में सर्वाधिक 198 लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के भुगतान किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों में 14623 राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, पानी की गुणवता जांच में 504, 771 क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में प्रदेशभर में द्वितीय तथा 12087 जाति, मूल, हैसियत सहित अन्य प्रमाण पत्र, 94 मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेेंशन योजना की स्वीकृतियां जारी करने में प्रदेशभर में तृतीय स्थान अर्जित किया गया है। इसी के साथ नागौर जिले के पश्चात् बाड़मेर जिले में सर्वाधिक 57947 पंजीकृत आगन्तुकों द्वारा शिविरों में भाग लिया गया है।
उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त बाड़मेर जिले में रास्ते के 447 प्रकरण, सीमाज्ञान/ पत्थरगढी के 444 प्रकरण, 2856 नवीन जॉब कार्ड जारी, 5269 आवासीय पट्टों का वितरण, 209 हैण्ड पम्प मरम्मत, 1763 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 152 विद्युत व्यवधान संबंधी प्रकरणों का निस्तारण, 330 पालनहार स्वीकृतियां, 4814 आधार सीडिंग, 177 नवीन जन आघार नामांकन, 1407 विभिन्न छात्रवृतियों सहित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
शनिवार के शिविर
उन्होनें बताया कि शनिवार 23 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में महाबार, बालोतरा में आकडली बक्सीराम, कल्याणपुर में डोली कला, बायतु में चौखला, गडरारोड में दूधोड़ा, आडेल में भाम्भू नगर, सेड़वा में सिंहार, समदडी में कोटडी तथा धनाऊ में मीठे को तला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सोमवार के शिविर  
उन्होनें बताया कि सोमवार 25 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में बान्दरा, बालोतरा में जसोल, कल्याणपुर में अराबा चौहान, गिड़ा में परेऊ, धोरीमना में कौशले की ढाणी, गुडामालानी में जीवाणियों की ढाणी, रामसर में हाथमा, सेड़वा में सारला, शिव में कायम की बस्ती, सिणधरी में लूखों की ढाणी, सिवाना में इन्द्राणा तथा चौहटन में भोजारिया ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर में सोमवार 25 अक्टूबर को वार्ड संख्या 50 व 51 के लिए भंवरलाल दर्जी की प्याऊ रायकॉलोनी में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...