मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के संबंध में कार्यशाला आयोजित

 बाड़मेर, 26 अक्टूबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर द्वारा सोमवार को राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के संबंध में जिले के विभिन्न विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति बाड़मेर के किया गया।

इस अवसर पर राज्य बीमा एवं प्रा.नि. विभाग के सहायक निदेशक श्यामलाल प्रजापति ने राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के बारे में विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों का उक्त योजना में 31 अक्टूबर, 2021 तक पंजीकरण करवाया जाना आवश्यक है। कार्यशाला के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से पेंशनर एवं सेवारत कार्मिकों के पंजीकरण की विस्तृत जानकारी एवं योजना से संबंधित शंका/ समस्याओं का समाधान किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...