मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

आपसी भाईचारे एवं सौहार्द से मनाएंगें त्यौहार

 विभिन्न समुदायांे के प्रतिनिधियांे ने सौहार्द्धपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भरोसा दिलाया

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे त्यौहारांे को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्धपूर्ण वातावरण मनाने की परंपरा रही है। इसको कायम रखते हुए आपसी भाईचारे एवं समन्वय से दीपावली का पर्व मनाएंगे। मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित शांति समिति की बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने यह विश्वास दिलाया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी मौजूद रहें।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि बाड़मेर की परम्परा रही है कि सभी वर्गाें के लोग त्यौहार आपस मंे मिलजुल कर मनाते आए है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को दीपावली पर्व के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने जिले में निर्धारित समय सीमा में केवल ग्रीन आतिशबाजी का प्रयोग करने, गृह विभाग द्वारा जारी परामर्शदात्री एवं अधिसूचना तथा कोरोना के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होनें दीपावली के पूर्व पर बाडमेर, बालोतरा शहर व जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनें दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने कहा कि सभी धर्मो के लोग हर्षोल्लास के साथ त्योहारों को मनाए। उन्हांेने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि जिले में सौहार्द्धपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्होनें बताया कि त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में जाब्ता तैनात किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी देवाराम चौघरी, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर दलीप पूनिया, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, धनराज जोशी, अम्बालाल जोशी, ओम प्रकाश गर्ग, भंवरसिंह सोढा, स्वरूपसिंह भदरू, हाजी गुलाम रसूल, नजीर मोहम्मद, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, मौलवी मीर मोहम्मद, बसंत खत्री समेत संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...