मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

केशी देवी को मिला पालनहार योजना का सहारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को गिड़ा पंचायत समिति की परेउ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सवाउ मूलराज निवासी केशी देवी को पालनहार योजना से जोड़कर आर्थिक संबल प्रदान किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि सवाउ मूलराज निवासी केशी देवी ने शिविर उपस्थित होकर अनुरोध किया कि उसके पति की 11 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के उपरांत उस पर 6 बच्चों के पालनपोषण करने की विकट समस्या आ गई है। उसने किसी सरकारी योजना से जोड़कर लाभांन्वित करने का निवेदन किया। इस पर शिविर प्रभारी ने उसे पालनहार योजना के बारे में जानकारी देकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को केशी देवी के दस्तावेज लेकर ऑनलाईन आवेदन करवाने के निर्देश दिये तथा शिविर में ही आवेदन स्वीकृत कर पालनहार योजना का प्रमाण पत्र जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी के हाथों सुपुर्द किया गया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...