शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मनाई गांधी जयंती एवं लाल बहादूर शास्त्री जयंती

 बाड़मेर, 02 अक्टूबर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में गांधी जयंती एवं लाल बहादूर शास्त्री जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

इस अववर पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों एवं सम्पूर्ण स्टाफ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। कोविड-19 गाईडलाइन की पालन करते हुए परिसर में वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता के अलावा खेलकुद प्रतियोगिताएं जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैड मिंटन आदि का आयोजित किये गये।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बिश्नोई ने बताया कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवनकाल से विद्यार्थी सत्य अहिंसा का पथ अपनाकर जीवन में मुकाम हासिल कर सकते है। रजिस्ट्रार कमल पंवार ने भी गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को बताया कि जीवन में सादगी एवं विनम्रता के साथ भी इन्सान अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकता है तथा इन महापुरूषों का जीवन आज के युवाओं के लिए मिशाल है। इस कार्यक्रम में प्रकाश मोखा, भंवर स्वामी, भेरू सिंह चौहान, बालकिशन, जसवंत गौड़, रेखाराम आदि उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...