शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

अभियान जनसेवा का शाश्वत अनुष्ठान बने हर चेहरे पर मुस्कान लाएगा अभियान-विधायक

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग का शुभारंभ

प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण
बाडमेर, 02 अक्टूबर। जिले में आमजन के कामों का मौके पर निराकरण करने को गांधी जयंती पर शनिवार को दो बड़े अभियानों का शुभारंभ हुआ। प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग के अभियान के दौरान हर चेहरे पर मुस्कान के उद्देश्य के लिए हर जरूरत मंद व्यक्ति का कार्य शिविर के दौरान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से गांधी जयंती के मौके पर शनिवार को दोनों अभियानो का विधिवत आगाज किया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस अभियान को जनसेवा का शाश्वत अनुष्ठान बनाने का आव्हान किया।
वहीं जिला मुख्यालय पर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिले के प्रभारी सचिव एवं सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, उपसभापति सुरतान सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए तैयार करवाए गए ऑडियों एवं वीडियों का भी विमोचन किया गया। इसे स्वरूप पंवार, बिहारी पंवार एवं दीप सिंह भाटी द्वारा तैयार किया गया है।
आमजन उमड़ा
जिले में शनिवार को 11 उपखंडो की पंचायत समितियों के ग्राम पंचायत मुख्यालयों प्रशासन गांवों के संग तथा शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद कार्यालय बाडमेर एवं बालोतरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 का शुभारम्भ हुआ। उक्त शिविरों के दौरान अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए बडी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
प्रशासन शहरों के संग
नगर परिषद बाड़मेर में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर का शुभारम्भ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, संभागीय आयुक्त एवं प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली द्वारा किया गया।
 इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि सरकार की मंशा आमजन की समस्याओं का उनके कार्य स्थल पर ही निपटारा करने की है, इसलिए प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान चलाकर विभिन्न विभागों को उनके क्षेत्र में लाया गया है ताकि उन्हें अपनी समस्याओं का निराकरण करने तथा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जिला मुख्यालय पर चक्कर नहीं लगाने पडे एवं उनके धन एवं समय की बचत हो सकें।
वहीं संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाई जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को देने के साथ साथ मौके पर ही शिविर के दौरान उनसे योजनाओं के आवेदन लेने, तस्दीक करने तथा स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिए।
101 पट्टे वितरित
नगर परिषद में शिविर के दौरान बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने पट्टों तथा पेंशन योजनाओं की स्वीकृतियों का वितरण किया। इस दौरान 101 पट्टे वितरित किए गए तथा 12 नामान्तरण, 3 निर्माण स्वीकृति, 4 लोगों को स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख रुपये का लोन दिया गया।
प्रशासन गांवो के संग का निरीक्षण
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बायतु भोपजी एवं बालोतरा में मंडापुरा में आयोजित शिविरो का संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा तथा जिला कलक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ सक्रियता से कार्य कर अधिकाधिक लोगों को राहत पहंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों को भूमि के पट्टे वितरित किए। उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने शिविर के कार्यो की जानकारी दी।
राणीगांव में जैन का जनभागीदारी का आव्हान
बाड़मेर पंचायत समिति में रानी गांव में प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित किया गया, जिसका विधायक मेवाराम जैन ने निरीक्षण कर लोगों को अधिकतम राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, विकास अधिकारी सुरेश कविया एवं राजीविका जिला प्रबन्धक नवला राम चौधरी ने शिविर में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान 51 पट्टे, 10 पेंशन स्वीकृति एवं 48 शौचालय स्वीकृतिया जारी की गई।
विधायको ने की भागीदारी
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिव पंचायत समिति के गूॅूगा ग्राम पंचायत में शिव विधायक अमीन खां, फागलिया ग्राम पंचायत में चौहटन विधायक पदमाराम, करमावास ग्राम पंचायत में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को पट्टों का वितरण किया। वहीं नगर परिषद बालोतरा में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एवं नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया।
करना में हुआ शिविर
 जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने सिणधरी पंचायत समिति के करना ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आवहान किया। वहीं उपखंड अधिकारी विरमा राम चौधरी ने शिविर के कार्यों की जानकारी दी।
-0-
































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...