शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

सिणधरी के सोलह लोगों के लिए वरदान बना अभियान

 सफलता की कहानी


बाड़मेर, 2 अक्टूबर। जिले के सिणधरी ब्लॉक के 16 लोगो के लिए शनिवार का दिन सुकून भरा रहा। जब उन्हें प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान पट्टों की प्राप्ति से मालिकाना हक मिल गया।
राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए 2 अक्टूबर को प्रारंभ किए गए प्रशासन गांवों के संग के अन्तर्गत शिविर ब्लॉक सिणधरी में ग्राम पंचायत करना में कैंप के दौरान आबादी भूमि में रह रहे 16 लोगों को आवासीय भूमि का पट्टा तैयार करके मौके पर ही जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के द्वारा वितरित किये गये। कैंप में पट्टा मिलने से सभी लोग अपने आवास का निर्माण कर सकेंगे साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगे, आबादी भूमि में पट्टा प्राप्त करने के बाद लाभार्थी रतन गिरी, खरताराम, लिखमाराम, दानाराम ,बगदाराम ,चतराराम ने बताया कि हम आबादी में कई वर्षों से निवासकर रहे हैं, हमें पट्टा प्राप्त नहीं हुआ था आज सरकार ने कैंप के दौरान हमारे पट्टे तैयार करके उपलब्ध करवाएं जिससे हम हमारा आवास निर्माण कर सकेंगे उसके साथ ही ऋण संबंधी अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे सरकार के यह कैंप जनता के लिए बहुत ही लाभदायक है।
  शिविरों में आमजन को एक ही स्थान पर समस्त विभागों की योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिलता है समय व धन की भी बचत होती है सरकार का यह अभियान सभी के लिए लाभकारी साबित होगा।
-0-












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...