शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धासुमन अर्पित

 बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर शनिवार प्रातः अंहिसा चौराहा (रेलवे स्टेशन) पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, नगर परिषद सभापति दीपक माली, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयोजन समिति के पदाधिकारी महावीर बोहरा, अमित बोहरा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात् रेलवे स्टेशन के सामने आयोजित समारोह के दौरान गांधीजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर गांधीजी के प्रिय भजनों एवं रामधुन की प्रस्तुति दी।  
इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयन्ती के उपलक्ष्य तथा आजादी के अमृत महोत्वस के तहत गांधी चौक से सद्भावना रैली निकाली गई जो स्टेशन रोड़ होते हुए अंहिसा चौराहे पहुंची। सद्भावना रैली को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयोजन समिति के पदाधिकारी महावीर बोहरा, अमित बोहरा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नन्हें-मुन्हे बच्चों ने गांधी जी का रूप धारण कर उनके आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का सन्देश दिया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी केसरदान रतनू, श्रीमती रामेश्वरी चौधरी समेत विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...