मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

प्रशासन गांवों के संग में लोगों के हो रहे काम

 10320 खातों का शुद्धिकरण, 10245 रिकॉर्ड प्रतिलिपियाँ जारी

लोग तत्परता से आगे आएं-जैन, काम का मौका नही चूके-अमीन


बाड़मेर, 19 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों को राजस्व सहित 22 विभागो से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। 

  प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 20 अक्टूबर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 31 व 32 के लिए माणक चौक कल्याणपुरा में शिविर आयोजित होगा।

मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मातासर ग्राम पंचायत, शिव विधायक अमीन खान ने रामसर की गंगाला ग्राम पंचायत तथा जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बायतु की बोड़वा एवं रामसर की गंगाला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में शिरकत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विभागीय अधिकारियों को आमजन के कार्यों को शिविर में ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 18 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 119 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 9376 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 10320 प्रकरण, आपसी सहमति से 1113 खातों का विभाजन, 176 रास्ते के प्रकरण, 8 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 338 प्रकरण, 10245 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण  तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 9227 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 

  उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 43141 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 4601 आवासीय पट्टे, 140 हैंडपंप मरम्मत, 104 विद्युत सप्लाई व्यवधान के प्रकरणों का निराकरण, 1180 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण  सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 

बुधवार के शिविर

उन्होनें बताया कि बुधवार 20 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेरा में मारूड़ी, बाड़मेर ग्रामीण में लाखेटाली, बालोतरा में कालूडी, कल्याणपुर में मण्डली, गिड़ा में सवाउ पदमसिंह, धोरीमना में कोलियाना, आडेल में अणखिया, रामसर में गरडिया, सेड़वा में सालारिया शिव में काशमीर, सिणधरी में धनवा, सिवाना में कुसीप तथा चौहटन में मीठडाऊ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

प्रशासन शहरों के संग

बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 31 व 32 के लिए महावीर चौक कल्याणपुर में शिविर आयोजित किया जाएगा।

-0-










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...