मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

7 साल बाद भैराराम की दादी का मृत्यु प्रमाण पत्र हुआ जारी

 सफलता की कहानी

बाड़मेर 19 अक्टूबर। बाड़मेर की मातासर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में  दक्षिणी मातासर निवासी भैराराम की दादी स्वर्गीय गवरी देवी पत्नी हीराराम का मृत्यु प्रमाण पत्र 7 साल बाद आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर शिविर में ही बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के हाथों उपलब्ध करवाया गया।
शिविर में आए भैराराम ने बताया कि उनकी दादी का स्वर्गवास वर्ष 2014 में हुआ था। मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में पूर्व में परिजनों द्वारा प्रयास किए गए लेकिन कागजी कार्यवाही पूर्ण नहीं होने के कारण प्रमाण पत्र जारी ना हो सका। उन्होंने शिविर में उपस्थित होकर शिविर प्रभारी के समक्ष इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर भैराराम को आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर ही तहसीलदार द्वारा अनुज्ञा पत्र जारी किया गया तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया। भैराराम को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के हाथों उनकी दादी का मृत्यु प्रमाण पत्र सुपुर्द किया गया। उन्होंने राज्य सरकार के प्रशासन गांवों के संग अभियान में अधिकाधिक लोगों से जुड़ कर अपने लंबित कार्य को पूर्ण कराने का आह्वान किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...