मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

बताया बबरी ने और पट्टा दे दिया प्रशासन ने

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 05 अक्टूबर। ग्राम पंचायत नागड़दा में बबरी देवी पत्नि नरसिंगा राम जानकारी के अभाव में अपने मकान का पट्टा जारी करवाने से वंचित रही। मंगलवार को नागड़दा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में उपस्थित होने पर उसे पट्टे के बारे में जानकारी मिली, इसके उपरांत उसने पट्टे हेतु आवेदन भी किया, जिस पर नियमानुसार उसे मौके पर ही नियमानुसार पट्टा जारी किया गया।
ग्राम पंचायत नागड़दा में आयोजित शिविर में विकास अधिकारी धनदान देथा द्वारा ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग से संबंधित पट्टों की जानकारी दी जा रही थी। वहीं उपस्थित बबरी देवी ने अकस्मात पूछा कि ‘‘ऐ पट्टा की होवे है’’, जिसपर बीडीओ द्वारा उसे जानकारी दी गई। तब बबरी ने कहा कि ये पट्टा मेरे को भी बनवाना है, मेरा मकान बहुत समय से बना हुआ है।
इस पर उपखण्ड अधिकारी शिव, ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच इत्यादि द्वारा संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कार्यवाही कर पट्टा उपलब्ध करवाया गया। बबरी ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा राज्य सरकार की इस शिविर संबंधित योजना की सराहना की।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...