मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

हाथों हाथ दलपत को दी दिव्यांग पेंशन की मंजूरी

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 05 अक्टूबर। शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गूंगा में शनिवार 2 अक्टूबर को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में आए दलपतनाथ को दिव्यांग पेंशन दिलाने में बायोमैट्रिक की दिक्कत आने पर राजकीय वाहन से निकटवर्ती भिंयाड आधार सीड़िग केन्द्र भिजवाकर दुरस्त करवाकर शिविर समाप्ति से पूर्व पेंशन स्वीकृति जारी की गई।
दलपतनाथ दिव्यांग पेंशन के लिए कई बार शिव उपखण्ड मुख्यालय गया, परन्तु कभी आधार कार्ड बायोमैट्रिक मिसमैच एवं कभी किसी आवश्यक दस्तावेज की खामी की वजह से उसे सफलता नहीं मिल सकी। दलपत ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में व्हीलचेयर पर पहंचा तथा अपनी व्यथा सुनाई। इस पर उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह जोधा एवं विकास अधिकारी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ग्राम विकास अधिकारी को पेंशन पत्रावली तैयार करवाने हेतु निर्देशित किया। इस दरम्यान बायोमैट्रिक मिसमैच की समस्या आने पर दलपत को उपखण्ड अधिकारी जोधा ने राजकीय वाहन ने निकटवर्ती भियांड स्थित आधार सीड़िंग केन्द्र भिजवाकर बायोमैट्रिक दुरस्त करवाकर शिविर समाप्ति से पूर्व उसकी दिव्यांग पेंशन स्वीकृत की गई। दलपतनाथ एवं उसके माता-पिता ने प्रशासनिक अधिकारियों की संवेदनशीलता के लिए आभार प्रकट कर, लंबित पेंशन प्रकरण हल होने पर खुशी जाहिर की।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...