सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

पैतृक भूमि का राजीनामे के साथ 52 खातेदारों के बीच बंटवारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। सिणधरी की टाकूबेरी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान कई वर्षा से संयुक्त खातेदारी भूमि का मौके पर समझाईश कर आपसी सहमति से 52 खातेदारों के बीच बंटवारा कर आदेश व नकल की प्रतिलिपियां हाथो हाथ शिविर में उपलब्ध कराई गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी विरमाराम ने बतायाकि टाकूबेरी में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम शिवनगर के संयुक्त खातेदार आसी पत्नी कवराराम, उमाराम पुत्र गजाराम, केकू पत्नी रावताराम मेघवंशी एवं अन्य 52 खातेदारो के बीच गत कई वर्षो से भूमि बंटवाडा संबंधी प्रकरण चल रहा था। सोमवार को शिविर में संयुक्त खातेदार मौके पर उपस्थित हुए तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा बंटवाडे हेतु समझाईश की गई। उन्होने बताया कि वांछित दस्तावेजों एवं रिपोर्ट उपरान्त बंटवारे संबंधी प्रकरण का आपसी सहमति से निस्तारण किया जाकर खातेदारान को आदेश व नकल की प्रतियां हाथो हाथ शिविर में ही सुपुर्द की गई। कई वर्षो से लम्बित चल रहे बंटवाडा प्रकरण का निस्तारण होने पर खातेदारों ने प्रशासन का आभार व्यक्त कर अपना काम होने की खुशी जाहिर की।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...